शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-दिनांक 02/10/2025 को शाहपुरा भारत गैस के ऑफिस पर सभी डिलीवरी मैन व ऑफिस स्टाफ व मैकेनिक स्टाप की मीटिंग रखी गई
जिसमें सभी कर्मचारियों को उपभोक्ता को रिफिल देते समय लीकेज व वजन व सिलेंडर चेक करके देने व रिफिल डिलीवरी देते समय DAC कोड [OTP] के बारे में बताया व डायरी में एंट्री करें व केवाईसी (KYC)करवाने के बारे में बताया वितरक राजेश सोलंकी ने सभी स्टाफ से निवेदन किया है कि वे सभी ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए सेफ्टी के पंच मंत्र व सभी को निर्देशित किया कि वह ग्राहक से आग्रह करें की गैस सिलेंडर में उपकरणों की जांच व सुरक्षा जांच अवश्य करवाये।
जिससे हमारे क्षेत्र में भविष्य में किसी भी प्रकार की गैस सिलेंडर से संबंधित कोई भी दुर्घटना ना हो इस के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाना चाहिए व सभी को प्रधानमंत्री उज्जवला व NFSA उपभोक्ता को जागरूक करना चाहिए ताकि जिससे उन्हें गैस सब्सिडी का लाभ मिल सके।
सभी डिलीवरी मैन को होटल ढाबा विवाह स्थल सामाजिक कार्यक्रमों में 19kg कमर्शियल सिलेंडर चाय होटल पर 5kg FTL व्यवसायिक सिलेंडर का उपयोग हेतु निर्देशित किया व उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी का सम्मान व पारितोषिक दिया गया एवं चूल्हा एक्सचेंज स्कीम के बारे में बताया गया।
क्षेत्र की तीनों गैस एजेंसी शाहपुरा गैस डिस्ट्रीब्यूटर ठाकुर बाबा,धनोप मातेश्वरी भारत गैस वितरक राजेश सोलंकी, कमलेश धाकड़, विनोद सोलंकी, अरविंद सोलंकी, पवन, कुलदीप, वीरेंद्र वैष्णव, कालूराम मीणा, दीपक कोहली, रामेश्वर खारोल, पंकज प्रजापत, सुरेश जाट, यशवंत खटीक, प्रिंस खटीक, रितिक, शंकर बैरवा अन्य सारे कर्मचारी उपस्थित रहे।