कुशीनगर साखोपार नहर में दुर्गा प्रतिमा की विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब विधायक विनय प्रकाश गोड़ ने अपनी तत्परता दिखाते हुए नहर में डूबते हुए कुछ लोगों को देखा
और वहां रुक कर उन्हें तुरंत निकलवा कर अपने ही गाड़ी से कप्तानगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा। इस घटना की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। विधायक की इस पहल से जान बचाने में मदद मिली और घायलों को समय पर इलाज मिल सका।
ऐसे आयोजनों में प्रशासन और स्थानीय नेताओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है, और विधायक विनय प्रकाश गोड़ का यह कदम निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। इससे पहले भी कुशीनगर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों की जान जा चुकी है।