राजस्थान भीलवाड़ा। जिला ब्यूरो चीफ संवाददाता रमेश भाट की रिपोर्ट
राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे राजस्व विभाग खेतों में जाने का रास्ता दुरुस्त करना, केवाईसी करवाना, नानामांतरण खुलवाना, सहमति बटवारा करवाना, व पंचायत राज विभाग द्वारा 35/ निशुल्क आवासीय पट्टे वितरण किए ग्राम पदेन सचिव अभिषेक प्रतिहार ने बताया कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र व विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र बनाए गए। पीएचडी विभाग का ग्रामीणों ने विरोध किया जलाआपूर्ति सू सुचारू नही रहती इसका ग्रामीण विरोध किया।
विद्युत विभाग की जल्दी चल रिप्लाई के लिए आधा घंटा की कटौती की ग्रामीण मांग की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपीचंद मीणा विधायक कोटडी जहाजपुर प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मांगीलाल जैन, भाजपा युवा नेता सुरेश माली, अजय, हेमराज भाट, भाजपा वरिष्ठ नेता जगदीश जाट आदि नागरिक उपस्थित थे।