विजयदशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर खलघाट में आयोजित पथ संचलन, उत्साह अनुशासन और भव्यता के साथ संपन्न हुआ इस ऐतिहासिक अवसर पर सैकड़ो स्वयंसेवक एक वेशभूषा में कदम ताल मिलाकर नगर की प्रमुख सड़कों से गुजरा, जिसका हिन्दु समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, डॉक्टर साहब और गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं शस्त्र पूजन से हुआ .संघ की प्रार्थना पश्चात घोषवादन की ऊर्जावान धुनों ने नगर का वातावरण औजपूर्ण बना इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. घनश्याम जी जाट एवं अतिथि श्री गणेश जी यादव (मां रेवा अन्न क्षेत्र संचालक) व खलघाट मंडल कार्यवाह शिवम जी पवार मंच पर् आसीन रहे, वक्ता द्वारा राष्ट्रीय चेतना, सांस्कृतिक मूल्यों और अनुशासन की भावना जागृत कराने के विषय को लेकर कहा गया।
उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रत्यक्ष स्वयंसेवक और नागरिक को भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक शिष्टाचार, पर्यावरण संरक्षण, स्व का बोध, विषय पर अपना प्रबोधन दिया संचलन के दौरान नगर के विभिन्न वर्गों व्यापारीगण महिलाएं बच्चों और संस्थाओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत कियानागरिकों के लिए ऐसा अनुशासन एकता और आत्म बल अत्यंत प्रेरणादाई है कार्यक्रम का समापन पीएम श्री शासकीय स्कूल परिसर में हुआ उल्लेखनीय संख्या में स्वयंसेवकों की सहभागिता और समाज के सभी वर्गों के समर्थन ने यह स्पष्ट कर दिया कि संघ के शताब्दी वर्ष में संगठन की जड़े और भी सुदृढ़ हो रही है