शाहपुरा-भगवान विष्णु के छठे अवतार चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बालाजी की छतरी से परशुरामजी सर्कल तक नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सर्व ब्राह्मण समाज व विप्र सेना द्वारा 1100 कलस की शोभायात्रा की अगवानी नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल व पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर के नेतृत्व में कर पुष्पवर्षा कर जुलूस का स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर,नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भारद्वाज,पूर्व सरपंच अजयराज सिंह,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मधु पौंड्ररीक,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमजान खान कायमखानी,जगदीश श्रोत्रिय, गोविंदराम बिड़ला,महामंत्री आनंद सेठी,पार्षद हमीद खान,इशाक खान कायमखानी,मदन कवर शर्मा,प्रभु सुगन्धी,सद्दीक पठान,नाथू कोली शंकर खटीक,मदन सर्वा ,महावीर शर्मा,सलीम खान,धनराज जीनगर,आशीष भारद्वाज,रजत जेन,सुमित सोनगरा,अन्य जनप्रीतिनिधि मौजूद रहे।