दतिया। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने आदेश जारी कर जिले में 27 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को छठ पूजा के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय से आधिकारिक आदेश जारी कर सभी शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं एवं शिक्षण संस्थानों में अवकाश रखने के निर्देश दिए गए है। पूर्व में जारी आदेश के अनुसार 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को गणेश चतुर्थी का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। अब नवीन आदेश के अनुसार उक्त तिथि में संशोधन करते हुए छठ पूजा (27 अक्टूबर 2025) को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस निर्णय से जिले के कर्मचारियों एवं श्रद्धालुओं में हर्ष व्याप्त है, क्योंकि छठ पूजा पूर्वांचल क्षेत्र सहित जिले में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जाती है।