रामकोला नगर पंचायत परिसर में मिशन शक्ति के तहत नारी सम्मान में महिलाओं को नारी सुरक्षा सम्मान के तहत आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत बुधवार को महिला सफाई कर्मियों का साल ओढ़ाकर माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर नगर पंचायत कार्यालय में सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाली महिलाएं रेनू देवी कौशल्या देवी वंदना देवी इस्रावती देवी मालती देवी सुमित्रा देवी रीना देवी संगीता देवी नीता देवी प्रेमशिला देवी उर्मिला देवी अरघावती देवी पुष्पा देवी नीता देवी इत्यादि महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पंचायत रामकोला सुनीता चौधरी पत्नी सतीश चौधरी साथ में अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी ने नगर में बेहतर कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया उन्हें प्रशस्ति पत्र भी सोपा गया अधिशासी अधिकारी ने कहा कि आज के समय में नारी ही देश की शक्ति है उन्होंने लोगों से आवाह्न न किया कि नगर में आगे बढ़ रही नारियों का उत्साह वर्धन करें।
इस मौके नगर पंचायत के सभासद रामेश्वर गोविन्द राव बड़काई बाबू , सभासद संजय सिंह, सभासद कृष्ण मुरारी, सभासद मैनुद्दीन अली, छोटेलाल भारती, सभासद प्रतिनिधि जनार्दन यादव, सभासद प्रतिनिधि उमाशंकर गोड़, सभासद प्रतिनिधि राजेश यादव, अखिलेश कश्यप, आदि मौजूद रहे