कुशीनगर के रविंद्र नगर मुख्यालय में लोकजनशक्ति पार्टी के रामबिलास पासवान का कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय रामबिलास पासवान की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश पासवान जी ने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि रामविलास पासवान जी का जीवन जनसेवा और गरीबों के उत्थान को समर्पित था।
इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दिलीप पासवान, जिला सचिव धनेश पासवान, एडवोकेट नगीना पासवान और अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
रामविलास पासवान जी का निधन 8 अक्टूबर 2020 को हुआ था और उनकी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।