राजगढ़ 08 अक्टूबर, 2025
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राष्ट्रीय मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत कालीपीठ में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी बहनों के सहयोग से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणजनों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई तथा नशे से दूर रहने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। ब्रह्माकुमारी बहनों ने नशा मुक्त जीवन के लाभों को बताया और आत्मसंयम व सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।