दो वर्षीय बच्ची की मृत्यु के संबंध में जांच के लिए समिति गठित।अस्पताल को पुन: किया गया सील।
सीहोर जिले के श्यामपुर विकासखंड के ग्राम बरखेड़ी में अवैधानिक रूप से संचालित मुस्कान अस्पताल के संचालक अशोक विश्वकर्मा के विरूद्ध कोतवाली थाना सीहोर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
ग्राम बरखेड़ी में अवैधानिक रूप से संचालित इस मुस्कान अस्पताल में 07 अक्टूबर 2025 को हुई दो वर्षीय बच्ची की मृत्यु के प्रकरण में सीएमएचओ डॉ सुधीर कुमार डेहरिया द्वारा 05 सदस्यीय चिकित्सा अधिकारियों की जांच समिति गठित की गई है। समिति को प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
सीएमएचओ डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पूर्व में इस अस्पताल को 12 दिसंबर 2024 को अनेक अनियमितताओं के कारण सील किया जा चुका है,
इसके बावजूद भी यह अस्पताल अवैधानिक रूप से संचालित किया जा रहा था। सीएमएचओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अस्पताल को आज पुन: सील कर दिया गया है।