राजगढ़ 10 अक्टूबर, 2025 कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में गुरूवार को नरसिंहगढ़ स्थित जेल का निरीक्षण अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी नरसिंहगढ़ श्री सुशील कुमार की उपस्थिति में किया गया।
जांच के दौरान जेल में कैदियों को परोसे जाने वाले खाद्य सामग्री, भंडारण एवं क्रय का आवश्यक रिकॉर्ड को देखा। जेल परिसर में कैदियों को परोसी जाने वाले खाद्य सामग्री बनाने के तरीके एवं खाद्य सामग्री का भंडारण उचित तरीके से नहीं पाया गया।
मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री शिवराज पावके द्वारा बताया गया कि साथ ही नरसिंहगढ़ स्थित हिमालय रेस्टोरेंट एंड कैफे शिकायत के आधार पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनेक कमियों एवं पनीर का नमूना जांच हेतु लिया गया।
इसके साथ ही त्यौहार को ध्यान में रखते हुए विभिन्न किराना दुकान अनूप स्टोर, शकील किराना, भाटी किराना, अब्बास किराना एवं अन्य किराना दुकानों की जांच की गई। जांच के दौरान पनीर, गुलाब जामुन मिक्स, राजनदान गुलाब जामुन मिक्स, फिंगर इत्यादि के नमूने जांच के लिए गए। वहीं हिंद बेकरी से टॉस एवं पाम तेल का नमूना जांच हेतु लिया गया।