जीरापुर से पवन कुमार जाटव की रिपोर्ट जीरापुर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय स्वदेशी संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ.बंकट महेश्वरी ने कहा कि “हमारे दैनिक जीवन में जितना अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग किया जा सकता है उतना हमें करना चाहिए। अपने आस-पास निर्मित स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना ही देश के आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में एक बड़ा कदम है।
”संगोष्ठी में रमेशचंद्र शर्मा मंडल महामंत्री भाजपा जीरापुर उन्होंने कहा कि “संगठन शिल्पी पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता की थी।
उनका ‘एकात्म मानववाद’ आज भी समाज के सर्वांगीण विकास का मार्गदर्शन करता है।कार्यक्रम की भूमिका जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक बिरमसिंह परमार ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य हिमांशु चाष्टा एंव छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।