प्रदीप कुमार नायक स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार इसी कड़ी में जन सुराज पार्टी का आशियाना और भिड़तंत्र लगातार बढ़ाना एक इतिहासिक कदम हैं l जन सुराज के विचारों से प्रभावित होकर कई राजनीतिक पार्टियों के लोग जन सुराज में शामिल हो रहे हैं l
इसी कड़ी में मधुबनी जिले के सुप्रसिद्ध वकील व पूर्व कांग्रेस नेता बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के निवासी संजय कुमार मिश्रा जन सुराज में शामिल हो गए l उन्होंने पार्टी के सर्वोसर्वा प्रशांत किशोर से पटना में मुलाक़ात करके अपने साथ कई नेताओं को भी पार्टी की सदस्यता दिलाया l
जन सुराज में शामिल होने के बाद संजय कुमार मिश्रा ने मधुबनी के एक होटल के सभागार में संवाददाता सम्मलेन में पत्रकारों को कहाँ कि बीते तीन सालों से मै प्रशांत किशोर को देख रहे हैं l उन्होने जिस तरह बिहार के सभी गाँव -गाँव में जाकर लोगों की बुनियादी समस्याएं उठाने का काम किया हैं, उससे मै काफ़ी प्रभावित हुआ l इसलिए हमने निर्णय लिया कि अब हमें प्रशांत किशोर का साथ देनाहैं, और बिहार में बदलाव लाने के उनके प्रयासों में शामिल होंगे l
यहाँ बताते चले कि संजय कुमार मिश्रा का राजनीतिक अनुभव काफ़ी अरसे से रहा हैं l उन्होने साल 2020 में कांग्रेस के टिकट पर दरभंगा स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद का चुनाव लड़ा था l इससे पहले वे सी पी एल -एम एल के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भी रहे हैं l साथ ही विगत में वे नहास रुपौली पंचायत के मुखिया भी रहे हैं l
वे मधुबनी जिले और बिस्फी प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष भी निर्विरोध चुने गए थे l उन्होंने साल 2003 में भी विधान परिषद का चुनाव लड़ा था l संजय कुमार मिश्रा के ही बिस्फी प्रखंड के प्रमुख मदन यादव, मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष गगन नाथ झा, मुखिया प्रत्याशी मनोज मिश्रा और पूर्व प्रमुख जटाधर पासवान ने भी जन सूराज की सदस्यता ग्रहण किया l