ग्रामीण मंडल अध्यक्ष एवं समाजसेवी डॉ.राजू त्यागी की एक और अनूठी पहल, मिट्टी के दिए बेच रहीं महिलाओं को भेंट किए छाते।
दतिया। गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद करना एक पुण्य का कार्य होता है, इसी कार्य को चरितार्थ किया है शहर के समाजसेवी डॉ राजू त्यागी ने जो हमेशा अपने अनूठे सामाजिक कार्य के लिए जाने जाते हैं।
डॉ त्यागी ने सड़क किनारे मिट्टी के दिए बेच रहीं बुजुर्ग महिलाओं को धूप से बचने के लिए छाते भेंट किए एवं उनसे दिए भी खरीदे।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दीवाली के अवसर पर इन्हीं गरीब विक्रेताओं से मिट्टी के दिए खरीदें जिससे यह लोग भी दीवाली का त्योहार खुशी-खुशी मना सकें।