शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। ब्यावर-निजी स्कूल ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय निजी विद्यालय शैक्षिक सम्मेलन “सार्थक संगत” रविवार को ब्यावर में आयोजित हुई। जिसमें निजी शिक्षण संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ ने भाग लिया जिसमें 11 सूत्री मांगों पर राजस्थान के अनेक वक्ताओ ने आवाज उठाई तथा धाकड़ ने बताया कि राजस्थान के 11 संगठनों सहित एक 21 सदस्यो की समन्वय समिति का गठन किया गया
तथा निर्णय लिया गया कि अगर अब स्कूलों के हित में निर्णय नहीं लिया तो पूरे राजस्थान में उग्र आंदोलन कर सरकार के घुटने टेकने के लिए मजबूर कर देंगे। जिसमें अनेक निर्णय लिए गए।जिसमें विद्यालय के भू परिवर्तन पर सरकार द्वारा राशि वसूली को हटाया जाए।
पिछले दिनों भरतपुर में स्कूल संचालक को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।फीस बकाया होने पर विद्यालय संचालकों को टीसी देने के लिए बाध्य नहीं किया जाए। आरटीई के अंतर्गत पूर्व निजी विद्यालय संचालकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।
RTE के अंतर्गत प्री प्राइमरी में अध्यनरत विद्यार्थियों की फीस का तुरंत भुगतान किया जाए।कक्षा 5 वीं व 8 वीं तक के बच्चों का बोर्ड शुल्क निजी विद्यालय संचालकों से नहीं वसूला जाए। विद्यालय से बोर्ड संबंधता शुल्क मे सरकार नियम विरुद्ध वसूली बंद की जाए। निजी स्कूलों के अवकाश पर पाबंदी नहीं हो।स्कूल संचालित के समय कोई कोचिंग नहीं चले।
भवन सुरक्षा प्रमाण पत्र की बहुत अधिक फीस वसूली को कम किया जाए या हटाया जाए।कार्यक्रम के बाद सभी वरिष्ठ स्कूल संचालकों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन बीकानेर के गिरीराज खेरीवाल ने किया।