दतिया। वात्सल्य संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत मुरेरा के माध्यमिक विद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद उपाध्याय (महिला एवं बाल विकास अधिकारी) ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके उपरांत छात्राओं द्वारा रंगोली, निबंध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।बालिकाओं ने “अफसर बिटिया” विषय पर आकर्षक नाट्य प्रस्तुति दी, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को बैग, शील्ड, पदक एवं ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में अरविंद उपाध्याय ने बालिकाओं और समुदाय को घरेलू हिंसा, बाल यौन उत्पीड़न, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह अधिनियम, भ्रूण हत्या, लिंग परीक्षण, शिक्षा का अधिकार, वन स्टॉप सेंटर, तथा आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (112, 1098, 181, 1930) के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने गुड टच और बैड टच की समझ भी बच्चों को दी। विशिष्ट अतिथि रीना गौतम, प्रशासक वन स्टॉप सेंटर, दतिया ने सभी को महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति समानता और सम्मान का व्यवहार करने की शपथ दिलाई।
विशिष्ट अतिथि एवं वरिष्ठ समाजसेवी संजय भार्गव ने समाज में नशा को महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों का प्रमुख कारण बताते हुए सभी को नशा मुक्त दतिया बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने बालिकाओं को लड़कों के समान अवसर देने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में वात्सल्य संस्था के परियोजना समन्वयक शंकर सिंह ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, वहीं प्रधानाध्यापिका सीमा मिश्रा ने पौधा भेंटकर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक आशुतोष मिश्रा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय मुरेरा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सीमा मिश्रा, शिक्षिका जयलता भारती,
प्राथमिक शिक्षक शिवराज सिंह गुर्जर, शिक्षक आशुतोष मिश्रा, शासकीय हाई स्कूल विद्यालय मुरेरा की शिक्षिका संगीता नायक, मोनिका शर्मा, शिवाली शर्मा, नम्रतालोधी, अंजना समाधि , उषा अहिरवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, समुदाय के सदस्य तथा वात्सल्य संस्था की टीम – छोटे लाल, प्रियंका, संदीप और रानी उपस्थित रहें।