आज दोपहर तक बंद रहेगा बाजारशिव शांति आश्रम लखनऊ एवं माता साहिब आश्रम दतिया के पीठाधीश्वर संत शिरोमणि चांडूराम जी ईश्वर चरणों में विलीन हो गए है।
सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास भंवानी ने बताया कि उनकी पवित्र स्मृति में सिंधी समाज के सभी प्रतिष्ठान कल उनके परम धाम गमन यात्रा संपूर्ण प्रक्रिया होने तक बंद रहेंगे।
तथा समाज के सभी लोग मिलकर उनके दिव्य दर्शन एवं श्रद्धांजलि के अवसर पर अपनी भावपूर्ण श्रद्धा अर्पित करेंगे। पूज्य सतगुरु के ब्रह्मलीन होने पर सिंधु जनरल पंचायत एवं समस्त सिंधी समाज ने श्रद्धांजलि व्यक्त की है।