राजगढ़ । अक्टूबर, 2025 सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्री अर्जुन कुमार द्वारा मंगलवार को 50 सीटर विमुक्त जाति बालक छात्रावास जीरापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बालक छात्रावास में अधीक्षक तथा समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।
साथ ही छात्रों से चर्चा भी की गई। छात्रों द्वारा बताया गया की भोजन एवं सुबह का नाश्ता आदि समय से दिया जा रहा है।
इस दौरान सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्री कुमार द्वारा बालक छात्रावास अधीक्षक को निर्देशित किया की छात्रावास में साफ-सफाई एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।