राजगढ़ 14 अक्टूबर, 2025 कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी श्री रितेश लाल के मार्गदर्शन में गत दिवसों में नरसिंहगढ़ एवं सारंगपुर में आबकारी संयुक्त दल द्वारा अवैध मदिरा संग्रहण, विक्रय के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर भारी मात्रा में अवैध मदिरा जप्त कर कार्यवाही की गई।
वृत्त प्रभारी श्रीमती पूजा चंदन वर्मा द्वारा तलेन, इकलेरा, नहाली, चौमा, बरनावद मे आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) तहत 11 प्रकरण कायम कर विदेशी मदिरा बीयर 12ली, देसी मदिरा मसाला एवं प्लेन 15.4ली, हाथ भट्टी कच्ची मदिरा 38ली. जप्त की गयी।
सारंगपुर वृत्त प्रभारी श्री सौरभ कनासे द्वारा ग्राम बनी, कुडलसा, टिकोद, रेठानी, बुडनपुर में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) तहत 12 प्रकरण कायम कर विदेशी मदिरा बीयर 3.5ली, देशी मदिरा मसाला 5ली एवं प्लेन 2.8ली, हाथ भट्टी कच्ची मदिरा 20ली. जप्त की गयी एवं 840 किलो महुआ लहान मौके पर नष्ट किया।
राजगढ़ वृत्त प्रभारी श्री संदीप कुमार लोहानी द्वारा ग्राम हथाईखेड़ा, करेडी ,बखेड़, धुलेन, में संदिग्ध 4 स्थल पर दबिश देकर 7.2 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 2.52 बल्क लीटर देशी प्लेन मदिरा जप्त की गई। आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के 04 आपराधिक प्रकरण कायम किए गए।
उक्त कार्यवाही में परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री अर्चना भवारे, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री मोहन सिंह यादव, आरक्षक सुश्री राशिका साहू, वृत खिलचीपुर प्रभारी श्री अंकित चौहान, परिवीक्षाधीन आबकारी उप निरीक्षक श्री दीपक राजपूत, मुख्य आरक्षक श्री मोहन यादव, श्री गौरी शंकर विजयवर्गीय ने मौके पर उपस्थित रहे।