राजगढ़, 16 अक्टूबर 2025 अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी सारंगपुर श्री रोहित बम्होरे के निर्देशन में किए गए निरीक्षण के दौरान मां लक्ष्मी चिल्ड वाटर प्लांट (तलेनी, सारंगपुर) में अनियमितताएँ पाए जाने पर प्लांट का वाटर प्रोसेसिंग, विक्रय एवं पानी सप्लाई कार्य आगामी आदेश तक बंद किया गया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।