कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र में हुई छिनैती की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 6 दिन के भीतर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद अली अख्तर, विनोद महतो, राजेश महतो और अर्जुन प्रसाद शामिल हैं, जो बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले हैं।
इनके पास से 64,840 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त 3 मोटरसाइकिलें और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो सुनियोजित तरीके से बैंकों से पैसे निकालकर लौट रहे लोगों को निशाना बनाते थे।
वे सुनसान रास्तों पर पीड़ितों को रोककर डरा-धमकाकर या बातों में उलझाकर उनके पैसे छीन लेते थे। इस दौरान रामकोला थाना प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह स्वाट टीम उप निरीक्षक अनिल यादव उप निरीक्षक उपेंद्र यादव उप निरीक्षक दिनेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।