दतिया। दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने शनिवार को कटोरा ताल क्षेत्र पहुंचकर आतिशबाजी की अस्थायी दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आतिशबाजी विक्रेताओं से सुरक्षा मानकों एवं शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक वर्मा ने कहा कि दीपावली पर्व आनंद और उल्लास का त्यौहार है, परंतु थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है। अतः आतिशबाजी की बिक्री के दौरान सुरक्षा उपकरण, अग्निशमन साधन, पानी की उपलब्धता एवं सुरक्षित दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कटोरा ताल स्थित फायर ब्रिगेड केंद्र का भी दौरा किया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था, फायर ब्रिगेड वाहन की स्थिति एवं तैनाती व्यवस्था की जानकारी ली।
उन्होंने फायर ब्रिगेड दल को सतर्क रहने और आकस्मिक स्थिति में तत्काल कार्रवाई के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित नगर पालिका, विद्युत विभाग एवं राजस्व अमले के अधिकारियों से भी चर्चा कर क्षेत्र में सुरक्षा उपायों की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि दीपावली के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी दतिया आकांक्षा जैन थाना कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक वर्मा ने आम नागरिकों से अपील की कि वे सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल आतिशबाजी करें तथा बच्चों को बिना निगरानी के पटाखे न फोड़ने दें, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।