विक्रेताओं को सुरक्षा मानकों के पालन के दिए निर्देश
राजगढ़, 18 अक्टूबर 2025 दीपावली पर्व के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए शनिवार को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी द्वारा क्लब ग्राउंड पर स्थापित आतिशबाजी बाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी, एसडीओपी तथा सीएमओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाजार परिसर में पटाखा विक्रेताओं के लिए पर्याप्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। आतिशबाजी विक्रेताओं को अपनी दुकानों पर अग्निशमन यंत्र एवं रेत से भरी बाल्टियाँ अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्परता से अग्निशमन कार्यवाही की जा सके।
कलेक्टर डॉ. मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री तोलानी ने कहा कि दीपावली पर्व पर सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छता एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।