शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व को लेकर रविवार को थाना शाहपुरा में शांति समिति एवं CLG सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता एडिशनल एसपी राजेश आर्य एवं थानाधिकारी सुरेश चंद्र नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी मुख्य रूप से मौजूद रहे।बैठक में त्योहारों के दौरान शहर में शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
नगर पालिका की ओर से त्रिमूर्ति चौराहे पर कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही पूरे बाजार क्षेत्र में माइकिंग सिस्टम व सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित घटना पर तुरंत निगरानी रखी जा सके।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 21 अक्टूबर की रात्रि दीपावली पर्व के दौरान पुलिस जवान वर्दी में त्रिमूर्ति चौराहे से बालाजी छतरी तक लगातार गश्त करेंगे।
वहीं शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक बाजार क्षेत्र में टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।बैठक में सत्यनारायण पाठक, एडवोकेट विनोद सन्नाढय, हाजी उस्मान छिपा, अविनाश शर्मा, हनुमान धाकड़, पार्षद मोहन गुर्जर, सुरेश घुसर सहित बड़ी संख्या में पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।