रामकोला पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है, जिसमें एक मोटर पंप, एक रॉड, 650 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में राजेश चौधरी पुत्र रामभरोसे चौधरी निवासी रामबर बुजुर्ग छोटका टोला, मदन गोसाईं पुत्र छोटेलाल गोसाई निवासी रामबर बुजुर्ग छोटका टोला, बृजेश सिंह पुत्र स्व रमायन सिंह ग्राम बेलवा खिरकिया, रमायन चौधरी पुत्र स्व बनारसी निवासी रामबर बुजुर्ग छोटका टोला शामिल हैं।
इन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस दौरान थाना प्रभारी राज प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र, हेड कांस्टेबल बिजली सिंह कांस्टेबल सोनू यादव, कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल जय हिंद यादव, कांस्टेबल बबलू यादव, आदि मौजूद रहे।