शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-शाहपुरा में केकड़ी रोड स्थित श्री गोवर्धन नाथ नंदीशाला में गोवर्धन पूजा के दिन भक्तों ने कृषि एवं किसान समृद्धि के प्रतीक चिन्ह नंदियो के तिलक रोली एवं अबीर गुलाल लगाकर पूजा का थाल सजाकर विधिवत पूजा अर्चना की व लापसी व गुड़ खिलाया
व उनकी सेवा करने का संकल्प लिया नंदीशाला सेवादार भूपेंद्र त्रिपाठी ने जानकारी दी की प्रतिवर्ष गोवर्धन पूजा के दिन नंदियो को स्नान करवाकर उनका श्रृंगार कर भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा पूजन किया जाता है जिससे धार्मिक आस्था व पशु संवर्धन की प्रेरणा मिलती है ।
इस कार्यक्रम में विपिन त्रिपाठी, सुरेश फौजी, पंकज उपाध्याय, दीपू धाभाई, हिम्मत सिंह, मोहन गुर्जर, लालाराम नायक, नितिन त्रिपाठी, बबलू बोहरा, बसंत आर्य, रोहित शर्मा, राहुल शर्मा, अंकित भट्ट, दीपक सेन, अनिल चौधरी, अंश छिपा, अंकुश सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।