शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। काछोला-संग्रामपुरा कचोलिया से प्री डिलीवरी महिला को बिठा कर रवाना हुए ही थे थोड़ी देर बाद महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने लगी
तभी कम्पाउंडर योगेश आचार्य ने तत्प्रता दिखाते हुए वही 108 को रुकवाकर महिला का सफलतापूर्वक प्रसव करवाया।जिसमे महिला ने एक सुंदर सी लड़की को जन्म दिया,जच्चा-बच्चा दोनो सुरक्षित है।
सीएचसी काछोला हॉस्पिटल पर दोनों को छोड़ा साथ में सहयोग के लिए पायलेट महावीर प्रसाद गुर्जर भी रहे।परिवार वालो को खुशी की लहर दौड़ पड़ी।