प्रदीप कुमार नायक स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार
मधुबनी जिला राजनगर के लोक आस्था एवं सांस्कृतिक चेतना का केन्द्र सुन्दरवन, श्मशान भूमि परिसर में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, जिला प्रशासन तथा
महाकाली पूजा समिति के तत्वाधान में चल रहे आठ दिवसीय कालीपूजा महोत्सव सह सांस्कृतिक उत्सव के तहत प्रथम रात्रि से ही शानदार सांस्कृतिक संध्या का शानदार आगज़ हुआ l
सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक -गायिका, कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता हासिल किया l सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत सुप्रसिद्ध गायक संतोष सिंह तथा इंडियन आयडियल फेम लोक गायिका सौभया मिश्रा के नेतृत्व में आई टीम ने एक से बढकर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ।
मिथिला के प्रसिद्ध झिझीया नृत्य ने दर्शकों के बीच खूब तालिया बटोरी l वहीं गुजरात से आई डांडिया नृत्य ने दर्शकों को घंटो समा बांधे रखा l अभी नृत्य एवं गायन का सिलसिला लगातार जारी हैं l
काली पूजा का त्यौहार विशेष रूप से दीपावली के दिन से मनाया जाता हैं l पौराणिक कथाओं के अनुसार काली पूजा को बुराइयों पर अच्छाई की जीत का प्रतिक मानी जाति हैं l कथाओं में माँ काली को क्रोध और विनाश की देवी भी कहाँ गया हैं l लेकिन वह अपने भक्तो के लिए दयालु और रक्षक के समान होती हैं लिए काली पूजा का त्यौहार विशेष महत्व रखता हैं l
इस वर्ष काली पूजा 20 अक्टूबर 2025, हिन्दू माह कार्तिक अमावस्या के दौरान शुरू हुई l यह पूजा निशिता काल सोमवार 20 अक्टूबर को समय 11.41 बजे से 21 अक्टूबर को 12.31 बजे तक मनाई गई l
राजनगर में यह काली पूजा आठ दिवसीय होने के कारण सांस्कृतिक महोत्सव के साथ ही इसका बिसर्जन छठ पूजा के साथ ही 28 अक्टूबर को होगी l