दतिया। जिले के ब्लॉक सेंवढ़ा ग्राम दरियापुर में एक नवजात शिशु बालिका लावारिश अवस्था में वहां की एक दंपत्ति को उनके घर के सामने मिलने की सूचना प्राप्त हुई।
जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिले के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी हरनौद शर्मा तथा सुपरवाइजर श्रीमती साधना गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवजात बालिका को अपने संरक्षण में लिया और उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
इसके साथ ही, घटना की सूचना बाल कल्याण समिति को दी गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद उपाध्याय और बाल संरक्षण अधिकारी बृजेंद्र सिंह कौरव एवं धीर सिंह कुशवाह भी जिला चिकित्सािलय पहुंचे और बालिका के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु उचित कदम उठाए गए
तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद उपाध्याय द्वारा तत्काल शिशुगृह के अधीक्षक संदेश शर्मा को बुलाकर बालिका की आवश्यकताओं का ध्यान रखने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। वर्तमान में नवजात बालिका जिला चिकित्सालय में चिकित्सकीय देख-रेख में है। बालिका के परिजनों की खोज हेतु आवश्यक प्रयास विभाग एवं पुलिस के द्वारा किए जा रहे है।
यदि किसी व्यक्ति को बालिका के परिजनों के संबंध में कोई जानकारी हो अथवा परिजन स्वयं बालिका के संबंध में विभाग के अधिकारियों के फोन नंबर 8085525711, 9993939777, पर सूचित कर सकते है। बार- 2 जिले में इस प्रकार नवजात बच्चों के लावारिस अवस्थाय में मिलने के कारण जिले के समस्त आमजनों से अपील की जाती है कि जिले के जिला स्तर एवं ब्लॉाक स्तरर के सभी
अस्पतालों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पालने स्थापित किये गए है जहां कोई भी व्याक्ति अनचाहा बच्चा वहां छोड़ सकता है।
यदि किसी व्यक्ति को कोई नवजात बच्चा लावारिस अवस्थाा में प्राप्त होता है तो वह इसकी सूचना चाईल्डर हेल्प लाईन नम्ब़र 1098 पर दे सकते है, सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी।