शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। माण्डलगढ़-मांडलगढ़ के माकड़िया निवासी सावरिया पुत्र मिठू बैरवा ,देवा लाल पिता गंगाराम मीणा ने थाना माण्डलगढ़ में रिपोर्ट देकर गांव के ही दो व्यक्तियों – राजवीर सिंह एवं बीना कंवर के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने, मारपीट की धमकी देने तथा घर में जबरन घुसने के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया है।
प्रार्थी सावरिया बैरवा ने अपने आवेदन में बताया कि दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को शाम लगभग 4 बजे वह अपने घर के बाहर कार्य कर रहा था, तभी उक्त आरोपीगण वहां पहुंचे और आते ही मां-बहनों को गालियां देने लगे तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।
जब प्रार्थी ने विरोध किया तो आरोपियों ने धक्का-मुक्की की और मारपीट की कोशिश की। स्थिति बिगड़ती देख प्रार्थी घर के अंदर चला गया, परंतु आरोपियों ने अनाधिकृत रूप से घर में घुसने की कोशिश की, जिस पर उसने दरवाजा बंद कर लिया।
प्रार्थी ने बताया कि उसी रात करीब 10 बजे आरोपीगण फिर से उसके घर के बाहर पिस्टल और तलवार लेकर पहुंचे तथा गालियां देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते रहे। उन्होंने घर का दरवाजा धक्का देकर खोलने की कोशिश की और पत्थर फेंकने लगे।
आरोपियों द्वारा पिस्टल से जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।घटना की सूचना पर प्रार्थी के भाई ने 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव किया।
प्रार्थी ने थानाधिकारी माण्डलगढ़ से मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आज दिनांक 24/10/2025 को सुबह एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दायर करने के कह रहा है
तथा समाज व गांव वाले सुबह से मांडलगढ़ थाने में बैठे हुए हैं लेकिन पुलिस प्रशासन अभी पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं कर रही है और पीड़ितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया लेकिन जो हकीगत घटना हुई है उस और पुलिस ध्यान नहीं दे रही है ये लोकतंत्र है
ना की तानाशाही तंत्र अगर आज दिनांक 24/10/ 2025 को साम तक अगर इन पीड़ितो के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती हैं तो कल 25/10/2025 को भीम आर्मी एससी एसटी संगठनों द्वारा मांडलगढ़ थाने का घेरा किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी।