शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-शाहपुरा वाल्मीकि समाज के रविवार को समाज के अध्यक्ष के चुनाव हुए जिसमे समाज के 107 वोट थे जिनमें से 105 वोट डाले गए इनमें दो वोटर बाहर गाँव के होने से वोट नही डाल पाये।
वोट के बाद मतगणना में गोपाल घुसर को 52 वोट मिले और दूसरी तरफ रणजीत घुसर को भी 52 वोट मिले फिर दोनों प्रत्याशी के लाटरी के माध्यम गोपाल घुसर विजय हुए।
फिर समाज मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी और सभी ने गोपाल घुसर को मिठाई से मुह मीठा कर के बधाई दी।
गोपाल घुसर ने भी समाज को समाज की कोई भी समस्या होने पर उनका कार्य करने के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा और आभार प्रकट किया।