शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। चित्तौडगढ – सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जयपुर के मिशन निदेशक के नाम जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौडगढ़ को संगठन के जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा के नेतृत्व मे ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन मे एनएचएम राजस्थान द्वारा केवल सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी वर्ग के लिए ही ऑनलाईन उपस्थिति प्रणाली लागू करने के आदेश का विरोध किया गया।
जिला उपाध्यक्ष रईस मोहम्मद मंसुरी ने बताया कि ज्ञापन मे उल्लेख किया गया कि मुख्यालय से पीएचसी/सीएचसी ब्लॉक व डिस्ट्रीक्ट लेवल पर मासिक बैठक का होना या दूरदराज गांवो मे संबंधित कार्यो से मुख्यालय पर पूर्ण उपस्थिति देना सम्भव नही है।
एवं नयी प्रणाली कर्मचारीयों के मोबाईल की लोकेशन को टेस करती है जो उनके निजता व गोपनीयता का हनन है।
उन्होने बताया कि विभाग के अन्य कर्मचारी व अधिकारीयों को इस प्रणाली से मुक्त रखते हुए केवल सीएचओ को ही इसमे शामिल करना स्पष्ट भेदभाव को दर्शाता है।
जिला महासचिव सुनील कुमार गवारिया ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर सीएचओ अपनी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से सेवाएं दे रहे है।
अगर इस आदेश पर पुनः विचार नही किया गया तो सीएचओ अनिश्चितकालिन हड़ताल एवं कार्य बहिष्कार करने पर मजबुर होगा।
जिससे आम नागरिकों को होने वाली असुविधा का जिम्मेदार विभाग होगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा, जिला महासचिव मिठूलाल गायरी, पंकज दाधिच, जिला कोषाध्यक्ष वैभव शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष शीतल राठौड, चिरंजीव रेगर,
लोकेश सुथार, अशोक खटीक, राकेश पानिया, सुनीता धाकड, हेमराज मीणा, पवन मीणा, शौकीन रेगर, मुकुल सोलंकी, कन्हैयालाल , नरेन्द्र सिंह, सहित सैकडो की संख्या में सीएचओ मौजूद थे।