नीमच। शहर के बगीचा नंबर 4 इलाके में रहने वाले मुनव्वर खान ने रिहायशी क्षेत्र में चल रहे कलर स्प्रे कारखाने के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, मोहल्ले के ही अनवर हुसैन द्वारा स्प्रे कलर का काम घर के पास किया जा रहा है। इससे पूरे क्षेत्र में तेज़ रासायनिक गंध फैल रही है, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
मुनव्वर खान ने बताया कि पिछले 20 सालों से वह इसी इलाके में रह रहे हैं, लेकिन अब इस कलर के धुएं से उनका और उनके बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा है।
वाहनों पर भी कलर की परत जम रही है।उनका कहना है कि जब उन्होंने अनवर हुसैन को यह काम बंद करने को कहा, तो वह मारपीट और धमकाने पर उतर आया। बताया गया है कि आरोपी पर पहले भी कई वारंट जारी हो चुके हैं और वह पुलिस गिरफ्त से बचता आ रहा है।
23 अक्टूबर को हुए विवाद में अनवर हुसैन ने तोसिफ नामक व्यक्ति और उसकी बुज़ुर्ग मां के साथ मारपीट की थी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे। दोनों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।
पीड़ित ने शनिवार को एसपी नीमच के नाम आवेदन सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और रिहायशी इलाके में चल रहे कलर कारखाने को बंद कराने की मांग की है।