राजगढ़ 26 अक्टूबर, 2025 उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री सचिन जैन ने बताया कि शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खिलचीपुर-जीरापुर श्रीमति अंकिता जैन, उप संचालक कृषि एवं जिला नोडल उर्वरक अधिकारी श्री प्रहलाद सिंह बारेला
तथा उर्वरक निरीक्षक श्री राजेश बागड़ी द्वारा जीरापुर में उर्वरक विक्रेता निलेश ट्रेडर्स (प्रो. राकेश / रमेशचंद्र गुप्ता) के विक्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दल को केंद्र पर मूल्य सूची चस्पा न होना, स्टॉक एवं वितरण पंजी का संधारण न किया जाना और केशमेमो जारी न होने जैसी अनियमितताएं पाई गईं। साथ ही अधिक मूल्य पर उर्वरक विक्रय किया जाना पाया गया।
इन उल्लंघनों के आधार पर दल द्वारा उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए विक्रेता का विक्रय तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया तथा उसका उर्वरक पंजीयन निलंबित कर दिया गया है।