कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र में छठ पूजा को लेकर विभिन्न घाटों पर महिलाएं पूजा करने के लिए पहुंची और सूर्य उपासना के महापर्व छठ के अवसर पर सोमवार की संध्या को क्षेत्र के विभिन्न घाटों, तालाबों और नदी किनारों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
व्रती महिलाओं ने पारंपरिक विधि-विधान से अस्ताचलगामी डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित किया और भगवान भास्कर व छठी मइया से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
सुबह से ही घाटों पर सफाई और सजावट का कार्य चलता रहा। श्रद्धालु महिलाएं नई साड़ी पहनकर टोकरी में ठेकुआ, फल, नारियल, गन्ना, सूप, दीपक एवं अन्य प्रसाद सामग्री लेकर पहुंचीं।
जैसे ही सूर्य अस्ताचल की ओर बढ़ा, घाटों पर “छठ मइया की जय” और “सूर्य देव की जय” के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
नगर पंचायत की ओर से घाटों पर सफाई, प्रकाश एवं पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई। वहीं स्थानीय प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए।
सभी प्रमुख घाटों पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए गए तथा अधिकारीगण लगातार निगरानी में जुटे रहे।रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 20 विक्रमादित्य नगर खेतान मिल पोखरा
एवं धर्मसमधा मंदिर पोखरा पर बने छठ घाटों के अलावा मोरवन, पिंडारी माला बाबा पोखरा, पपउर पोखरा, ग्राम पंचायत पकड़ी बांगर एवं ग्राम पंचायत कुसुम्हा स्थित छोटी गंडक नदी पर रगड़गंज घाट, देवरिया बाबू, कोटिया, तरकुलवा, खोटही चन्दरपुर, के मलागा पोखरा पर व्रती महिलाओं ने श्रद्धा व भक्ति से डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी, अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी, इंस्पेक्टर विज्ञानकर सिंह, कानूनगो नीरज दुबे, नगर पंचायत के बड़े बाबू हरेराम शर्मा, सभासद दिलीप बैश, सभासद प्रतिनिधि पंकज सैनी,
रविन्द्र प्रजापति, प्रीतम गोविन्द राव, सत्यपाल गोविन्द राव, धनंजय सिंह, पवन सिंह नितेश सिंह मनोज गोविन्द राव, लल्लन बाबू, उपनिरीक्षक दिनेश यादव,
विमलेश द्विवेदी, कांस्टेबल नेबुलाल, अरविंद कुमार यादव, हिमांशु गोविन्द राव, लेखपाल उमेश शाही,प्रदीप कुमार ,प्रदीप गोंड,विकास कुमार ,प्रदीप गुप्ता, अखिलेश कश्यप, आशुतोष सिंह, सोनू सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी, अधिकारी एवं श्रद्धालु लोग मौजूद रहे।