शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा- देवरिया जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सोमवार को ग्राम देवरिया पहुंचे, जहाँ उन्होंने कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम थावरचंद गहलोत के ओएसडी शंकरलाल गुर्जर की दादी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की।
मंत्री चौधरी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि यह परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और ईश्वर से इस कठिन समय में सभी को धैर्य एवं शक्ति प्रदान करने की कामना की।
इस अवसर पर तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं विजय पाराशर सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।