शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-कोठी फील्ड रोड स्थित भाणा गणेश जी के मंदिर प्रांगण में श्याम सेवा समिति द्वारा भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। नगर के हजारों श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान के चरणों में प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के दौरान समिति द्वारा भगवान श्रीनाथ जी की अद्भुत व आकर्षक झांकी सजाई गई, जिसने भक्तों का मन मोह लिया। पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय बन गया।
अन्नकूट महोत्सव में कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रैगर, नगर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश सेन और नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
भक्ति, सेवा और सामूहिक सौहार्द का अद्भुत संगम बना यह आयोजन देर रात तक चलता रहा, जिसमें श्याम सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने तन-मन-धन से सेवा में भाग लिया।