देवास। जिला ब्यूरो चीफ संवाददाता पवन परमार सोनकच्छ। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आरोग्य जन सेवा समिति ब्यावरा के सहयोग से गुरुवार को निशुल्क शराब छुड़ाने व शुगर मुक्ति हेतु आयुर्वेद दवा का शिविर रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश राठौर के मुख्य आतिथ्य एवं सचिव महेश राठौर के विशेष आतिथ्य तथा गायत्री परिवार के रमेशचंद्र मेहता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां गायत्री का पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात शिविर में शराब छुड़ाने तथा शुगर मुक्ति दवा के साथ-साथ कई असाध्य बीमारियों के निदान हेतु भी परामर्श आचार्य रामबाबू नागर व सहयोगी ओ पी प्रजापति तथा पुरुषोत्तम गोड़ द्वारा मरीजों की जांच कर दिया गया। गायत्री परिवार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
शिविर में 125 मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्राप्त किया। ज्ञात हो कि यह शिविर तीन चरण में लगातार विगत दो माह से लगाया जा रहा था तीसरे चरण के शिविर पुर्ण होने पर सभी सहयोगियों का गायत्री परिवार व रोटरी क्लब द्वारा सभी सहयोगियों का साफा बांधकर, दुपट्टा उड़ाकर, व परम पूज्य गुरुदेव मां गायत्री का चित्र व साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर गायत्री परिवार के सोभाग सिंह ठाकुर, सतीश चंद तिवारी, रविंद्र नायक, शिवनारायण शर्मा ,शिव प्रकाश गुप्ता, इंद्र कुमार शर्मा सुभाष भावसार अमर सिंह मालवीय, राकेश राठौर, राहुल नागर आदि का सराहनीय सहयोग रहा।