कुशीनगर के रामकोला में किसान शहीद दिवस की 33वीं पुण्यतिथि मनाने के लिए तैयारी बैठक का आयोजन किया गया है, जो कि रणविजय सिंह मोहन व रामकोला ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण के मौजूदगी में साहबगंज चौराहे पर हुआ।
इस वर्ष यह दिवस 10 सितंबर को मनाया जाएगा, जिसमें शहीद किसानों की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।गौरतलब है कि 1992 में रामकोला की चीनी मिल पर गन्ना मूल्य का भुगतान न होने के कारण किसानों ने आंदोलन किया था, जिसमें दो किसान जमादार मियां और पड़ोही हरिजन शहीद हो गए थे। तभी से प्रत्येक वर्ष किसान शहीद दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम की तैयारी में शामिल प्रमुख लोग:
रणविजय सिंह मोहन: तैयारी बैठक के नेता- ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मणलोगों से किसान शहीद मेला में आने की अपील की-
निठूरी राजभर: विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष- बैठक के संचालकइस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और उनकी स्मृति में मशाल दौड़ भी आयोजित की जा सकती है। शैलेश यादव रमेश यादव हरेराम सिंह (सभासद) अवनीश ओझा अशोक कुमार प्रधान कैलाश चन्द कनौजिया विजय यादव केके यादव