शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। मांडलगढ़-राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकाश परियोजना के अंतर्गत मांडलगढ़ ब्लॉक के अन्नपूर्णा राजीविका महिला सर्वांगीण सहकारी समिति महुआ की आमसभा का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजीविका कार्मिक संगठन अमित कुमार जोशी उपस्तिथि हुए और आमसभा की अध्यक्षता लीला देवी प्रजापत ने की।
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत माला व दुपट्टा पहना कर किया गया इसके बाद में आराध्या और छवि द्वारा संस्कृति नृत्य के साथ आम सभा की शुरुआत की गई।
प्रदेश अध्यक्ष अमित जोशी राजीविका कार्मिक संगठन ने राजीविका योजना के बारे में विस्तार से समूह की महिलाओं को अवगत करवाया और बचे हुए परिवार को समूह से जुड़कर लाभ लेने हेतु सभी को प्रेरित किया एफ पीओ व पीजी के लघु उद्योग की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। मंच संचालन काछोला कलस्टर के एआरपी बाबू लाल कुम्हार ने किया।
महुआ ग्राम पंचायत के कृषि प्रवेक्षक दिलभर मेघवंशी ने कृषि विभाग की अनेक योजनाएं बताई, अनुदान की जानकारी दी, ओर रबी फसलों जानकारी प्रदान की तथा सभी महिला किसानों को शुभकामनाएं दी ब्लॉक परियोजना प्रबंधक विकास शर्मा ने पंचायत से जुड़कर महिलाओं को नवाचार हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया सशक्तिकरण पर अपने विचार दिए।
इसके बाद क्लस्टर मैनेजर सीमा राव और कलस्टर अकाउंटेंट राधा सुथार ने क्लस्टर की गतिविधियों और आम सभा का महत्व बताया, काछोला-जोजवा महिला किसान उत्पादक कंपनी ली।
मांडलगढ़ के मुख्य कार्यकरी अधिकारी देवेंद्र सिंह ने एफपीओ की जानकारी प्रदान की तथा बताया इस सीजन में अधिक से अधिक महिलाएं खाद, बीज ओर दवाइयां अपने स्वयं के एफ पीओ से खरीदे।
अंत में ब्लॉक इंचार्ज विकास शर्मा ने सभी का आभार और धन्यवाद प्रकट किया।
8 ग्राम पंचायत की 412 महिलाओं ने भाग लिया और क्लस्टर के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष लीला प्रजापत, सचिव सिंटू कंवर, कोषाध्यक्ष चन्द्रकला महावार मांडलगढ़ क्लस्टर बैंक मित्रा कुसुमलता, ब्लॉक पी एम आई एस राजेश सेनी, सीसी अनीता मीणा, मान कंवर, टम्मु कंवर सुमन कंवर डाटा सखी आरती सामरिया , मीरा धाकड , व अन्य कैडर कृषि सखी पशु सखी तथा स्वयं सहायता की महिलाए उपस्थित हुए।