कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 25 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान 156 घंटे का विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
बृहस्पतिवार को कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड नंबर 12 के मां धर्मसमधा नगर स्थित प्राचीन धर्मसमधा दुर्गा मंदिर से की गई। इस अभियान में प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में रोस्टर के अनुसार श्रमदान के माध्यम से सफाई की जाएगी।
चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को टी शर्ट और टोपी वितरण किया।
इस विशेष स्वच्छता अभियान में सभासद बलराम सिंह (छोटे बाबू), सभासद सुदर्शन कुशवाहा, सभासद कृष्ण मुरारी, और सभासद मोइनुद्दीन अली (मैना) मौजूद रहे। इसके अलावा विकास चौहान, अखिलेश कश्यप, रामानंद, भूपेंद्र सिंह, रविंद्र प्रजापति, विशाल दीपक, भीम शत्रुघ्न, ज्ञानचंद और बाबूराम सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।