दतिया। विजय काली बड़ी माता मंदिर पर चढ़ोत्तरी के 25 पैसे के हिस्सेदारी मांगने कलेक्टर के पास पहुंची थी महिला।
जनसुनवाई में पेट्रोल डाल कर पहुंची थी गिरजा नामक महिला। लोग हो गए थे भयभीत। बन गया था अफरा तफरी का माहौल।
बड़ी मातन पर फूल देकर चढ़ोत्तरी उठाने को लेकर मालियों के बीच चल रहा था विवाद। उसी की शिकायत करने पहले से ही पेट्रोल डालकर पहुंची थी गिरजा। बड़ौनी थाने में दर्ज हुआ आपराधिक प्रकरण।