मंडलेश्वर – भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ग्वालियर के वकील अनिल मिश्रा का देश भर में कड़ा विरोध किया जा रहा है।
आपको बता दें की अनिल मिश्रा के द्वारा मिडिया से चर्चा करने के दोरान बाबा साहेब अम्बेडकर जी को गन्दा व्यक्ति व अंग्रेजो की गुलामी करने वाला कहा गया था!इसी क्रम में भीम अनुयाइयों द्वारा जगह जगह उसके खिलाफ ज्ञापन एवं उसके पुतले जलाये जा रहे है।
उसी कड़ी में अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के निर्देश पर निमाड़ प्रभारी सुरेंद्र पवार के नेतृत्व में मंडलेश्वर अम्बेडकर चौराहे पर बलाई समाज के लोग एकत्रित हुए एवं अनिल मिश्रा के पुतले को उल्टा लटकाकर जूते मारे व शव यात्रा निकाल कर अम्बेडकर चौराहे से निकालकर बस स्टैंड पहुंचे और पुतले का दहन किया गया।
जहाँ एन आर चाकरे, महंत सीताराम मकवाने, पी एल वर्मा, एस एस वासुरे, कमल कानूड़े,रविन्द्र खाण्डेकर, पवन खाण्डेकर, कुलदीप चौबे, अरविन्द हिरवे,नितिन हिरवे सहित सैकड़ो की संख्या में बलाई समाज के लोग एकत्रित हुए।