शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर शाहपुरा में भक्तिमय माहौल के बीच अन्नकूट प्रसादी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राठौड़ परिवार की ओर से गजराज सिंह राठौड़, धीरेंद्र प्रताप सिंह राठौड़, मनदीप सिंह राठौड़, प्रदीप सिंह राठौड़ और प्रीतम सिंह राठौड़ ने ठाकुर जी मंदिर, रावला घाट पर ठाकुर जी को भोग लगाकर प्रसादी वितरण किया।
इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित जन – महेंद्र सिंह चौहान, तेजपाल सिंह चौहान, आजाद सिंह सांखला, देवेंद्र सिंह गहलोत, भंवर सिंह गहलोत, भंवर सिंह पडियार, भंवर सिंह पवार, गजेंद्र सिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे और अन्नकूट प्रसाद का लाभ लिया।
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद स्वराज सिंह शेखावत के नेतृत्व में घास बाब जी के पूजन के साथ आज घास बाब जी के प्रस्थान की तैयारी की गई। सभी उपस्थित जनों ने भक्ति भाव से कार्यक्रम में सहभागिता निभाई और समाज में एकता, सद्भाव और परंपरा के संरक्षण का संदेश दिया।