जिला ब्यूरो चीफ संवाददाता पवन परमार सोनकच्छ।
रविवार को नगर में भगवान श्री देवनारायण जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह शोभायात्रा घटिया फाटा से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई सांवेर स्थित
खेड़ापति मंदिर तक पहुंची, जहां विशाल महाप्रसादी का आयोजन किया गया।शोभायात्रा के दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर देव भक्तों का स्वागत किया। विभिन्न समाजों के वरिष्ठजनों ने मंचों से शोभायात्रा का अभिनंदन किया।
शोभायात्रा में विभिन्न कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। उनके नृत्य और गायन ने शोभायात्रा को और भी आकर्षक बना दिया।
इस अवसर पर भगवान श्री देवनारायण जी की आरती और हनुमान जी की आरती की गई। समापन पर महाप्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।यह शोभायात्रा नगर में सामाजिक समरसता और धार्मिक एकता का प्रतीक बनी, जिसमें सभी समाजों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शोभायात्रा के सफल आयोजन में भगवान श्री देवनारायण जन्मोत्सव समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
समिति के प्रमुख सदस्यों में शामिल थे:-
दिलीप सिंह गुर्जर* (अध्यक्ष, मीरपुरखेड़ी)- पंकज चौधरी*(गंजपुरा)- *युवराज गुर्जर* (सोनकच्छी)- *राहुल गुर्जर* (जलेरिया)- *रविंद्र गुर्जर* (डिगली)- *गोपाल चौधरी*(ओड़)- *वासु गुर्जर* (ओड़)इन सभी सदस्यों ने शोभायात्रा की योजना, व्यवस्थापन और समन्वय में सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। और इस सफल आयोजन का समिति अध्यक्ष ने आभार प्रकट किया।