{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}
,
अखिल भारतीय मालवीय मेहर समाज ने ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की माँग की”
कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर गरोठ––
अखिल भारतीय मालवीय मेहर समाज ने ज्ञापन प्रस्तुत कर बहुजन समाज के प्रख्यात नेता एवं अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को मिल रही जान से मारने की धमकियों पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
ज्ञापन में बताया गया कि 11 अगस्त 2025 को शाजापुर जिले के ग्राम पनवाड़ी में आयोजित समरसता बौद्धिक समारोह के दौरान दिए गए भाषण के कुछ अंशों को तोड़मरोड़ कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (The Muslim-e-me, The King, The Muslim World Live आदि) पर प्रसारित किया गया। इसके बाद कट्टरपंथी तत्वों द्वारा मनोज परमार को “सिर तन से जुदा”
जैसी गंभीर धमकियाँ दी गईं।समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि इस घटना से प्रदेशभर के मालवीय समाज सहित समस्त बहुजन समाज में भारी आक्रोश है। ऐसे में न सिर्फ दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, बल्कि बहुजन नेता मनोज परमार को तत्काल पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए।
ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया कि इस प्रकार की आतंकी मानसिकता समाज में नफरत फैलाने का काम करती है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर अर्जुनसिंहजी मेहर पटवारी साहब, ओमप्रकाश सांखला, गोपाल राठौड़, देवीलाल केलवा, रणछोड़ मेहर, महिपाल मेहर, घनश्याम मेहर, ईश्वर लाल मेहर,
श्यामलाल मेहर, कमलेश जी मालवी, जगदीश जी मेहर, सुरेश मेहर, सुरेश मेहर पत्रकार रूपरा, कृष्णकांत सोलंकी, मुकेश यादव, बाबूलाल मेंहर, राजकुमार मेहर, गोविंद मेहर, राहुल मेहर, अजय मैहर, गोवर्धन मैहर, राहुल मेहर, पवन मेहर, दिनेश शर्मा, गोवर्धन मेहर आदि ज्ञापन में उपस्थित थे*