कुशीनगर रामकोला के अब्दुल चक गांव में शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गांव के उत्तरी छोर स्थित पोखरे की ओर प्रतिमा लेकर जा रहे श्रद्धालुओं पर अचानक बड़ी संख्या में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।
हमले में रामबिलास, अभिमन्यु, निखिल शर्मा, शिवम गुप्ता, दिव्या, मंजीत, मंटू प्रसाद, रामलखन, दीपक, संगम सहित दर्जनों लोग डंक से घायल हो गए।
अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गांव वालों की मदद से सभी घायलों को तत्काल रामकोला सीएचसी लाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया।
चिकित्सकों ने एक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि मधुमक्खियों का झुंड पास के पेड़ पर था, जहां से प्रतिमा विसर्जन जुलूस गुजर रहा था। तभी अचानक हमला हो गया।