दतिया। जिले में साइबर ठगों द्वारा एक नई ठगी की कोशिश सामने आई है। ठगों ने जिला कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से लोगों से पैसे मांगने की कोशिश की है।
प्रशासन ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आमजन से सतर्क रहने की अपील की है,जानकारी के अनुसार, एक फर्जी व्यक्ति विदेशी नंबर (+84…) से संपर्क कर रहा है और खुद को कलेक्टर दतिया बताकर लोगों से विभिन्न बहानों से धनराशि की मांग कर रहा है। ठग का उद्देश्य नागरिकों से ऑनलाइन माध्यमों के जरिए ठगी करना है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कलेक्टर कार्यालय या कोई भी सरकारी अधिकारी कभी भी किसी नागरिक से व्यक्तिगत रूप से पैसे नहीं मांगता।जिला प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि, ऐसे किसी भी संदेश, कॉल या व्हाट्सएप चैट पर भरोसा न करें।किसी भी परिस्थिति में कोई भी राशि ट्रांसफर न करें।
यदि ऐसा कोई फर्जी संदेश या कॉल प्राप्त हो, तो उसकी जानकारी साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in या निकटतम थाना में तत्काल शिकायत दर्ज कराएं।प्रशासन ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और साइबर सेल को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन, दतिया ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं सतर्क रहें और अपने आस-पास के लोगों को भी इस प्रकार के फर्जीवाड़े से आगाह करें। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि किसी को इस तरह की गतिविधि की जानकारी मिले तो उसे तुरंत प्रशासन को अवगत कराएं ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।यह एक गंभीर साइबर अपराध है।
कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कलेक्टर व्यक्तिगत नंबर से पैसे की मांग नहीं करता। नागरिकों से अपेक्षा है कि वे सतर्क रहें और अफवाहों या फर्जी संदेशों से भ्रमित न हों। सावधान रहें, जागरूक बनें, साइबर अपराधियों से खुद को सुरक्षित रखें।