जिला भीलवाड़ा तहसील जहाजपुर ग्राम पंचायत गागीथला में बाबा रामदेव जी का मंदिर जो बैवाण रोकने की शंका में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने एसडीएम को जहाजपुर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष व जहाजपुर कोटडी विधानसभा प्रत्याशी भेरूलाल रेगर ने कहा कड़े शब्दों में 79 आजादी के दिन बाद भी यह लोग ऐसी विचारधारा रखते हैं हमें प्रशासन से यह मांग करते हैं कि प्रशासन पुलिस जापता भेजा जाए जिसे गांव का माहौल खराब ना हो सके ज्ञापन में मौजूद रहे।
आजाद समाज पार्टी जहाजपुर कोटडी विधानसभा प्रत्याशी भेरूलाल रेगर जिला उपाध्यक्ष भीम आर्मी मंजू रेगर भीम आर्मी जहाजपुर तहसील अध्यक्ष रामलाल मेघवंशी आजाद समाज पार्टी जहाजपुर नगर अध्यक्ष आशा देवी उपाध्यक्ष कांता देवी भूरी देवी संतोष देवी रामसिंह रेगर भीम आर्मी अध्यक्ष गागीथला कालू जी रेगर देवा जी रेगर रामनिवास रेगर राजेंद्र मीणा राकेश रेगर भगत जी आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।