अब सरकारी जमीनों पर जिला प्रशासन की नजर, खरीद फरोख्त की तो जाना होगा जेल। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर एसडीएम संतोष तिवारी ने पटवारियों को भेजकर सरकारी जमीनों पर गड़बाए बोर्ड।
दतिया शहर और शहर के बाहर सरकारी जमीनों पर लगाए गए बोर्ड, लिखा- ये जमीन सरकारी है। शहर में ज्यादातर इलाकों में सरकारी जमीनों पर कट गईं कॉलोनियां।
प्रशासन ने सरकारी जमीनों की खरीद फरोख्त रोकने लगवाए बोर्ड। प्रशासन ने दतिया शहर के रामनगर, डगरई और चितुवां मौजे की सरकारी जमीनों पर लगाए बोर्ड।